वेब मार्केटिंग की दुनिया में यह चेहरा काफी मशहूर है। 2006
में टि्वटर पर जब महज 2000 यूजर्स हुआ करते थे, तब यह छात्रा यूनिवर्सिटी
ऑफ टेक्सास में पढ़ाई के दौरान टि्वटर पर अपनी थीसिस लिखा करती थीं। चूंकि
सोशल मीडिया की समझ इनके पास आम लोगों से काफी ज्यादा है, इसलिए वेब
मार्केटिंग की दुनिया में इनका नाम काफी चर्चित है। इनका नाम इसलिए भी
मशहूर है, क्योंकि इन्होंने कम समय में बहुत बड़े-बड़े काम किए हैं। खास बात यह भी है कि शमा हैदर ने महज 24 साल की उम्र में कंपनी की सीईओ बनकर इतिहास रचा था।
कौन हैं शाम हैदर कबानी
शमा का जन्म 25 अप्रैल 1985 में गोवा में हुआ था। 9 साल की उम्र तक इन्होंने बैंगलोर में पढ़ाई की। बाद में अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गईं। भारतीय मूल की शमा हैदर कबानी 'द मार्केटिंग जेन ग्रुप' की संस्थापक और सीईओ हैं। 'शमा हैदर कबानी' ने सबसे कम उम्र में किताब लिखने का भी इतिहास रच चुकी हैं। उन्होंने 24 साल की उम्र में वेब मार्केटिंग पर 'द जेन ऑफ सोशल मीडिया मार्केटिंग' नाम से एक किताब लिखी थी। 2010 में प्रकाशित हुई इस किताब ने अमेजन डॉट कॉम पर तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब का रिकॉर्ड भी हासिल किया है।
कौन हैं शाम हैदर कबानी
शमा का जन्म 25 अप्रैल 1985 में गोवा में हुआ था। 9 साल की उम्र तक इन्होंने बैंगलोर में पढ़ाई की। बाद में अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गईं। भारतीय मूल की शमा हैदर कबानी 'द मार्केटिंग जेन ग्रुप' की संस्थापक और सीईओ हैं। 'शमा हैदर कबानी' ने सबसे कम उम्र में किताब लिखने का भी इतिहास रच चुकी हैं। उन्होंने 24 साल की उम्र में वेब मार्केटिंग पर 'द जेन ऑफ सोशल मीडिया मार्केटिंग' नाम से एक किताब लिखी थी। 2010 में प्रकाशित हुई इस किताब ने अमेजन डॉट कॉम पर तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब का रिकॉर्ड भी हासिल किया है।
Peace if possible, truth at all costs.