भारत की टॉप 10 खूबसूरत महिला खिलाडी

0
भारतीय महिला खिलाडी सिर्फ खेल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ही नहीं जानी जाती बल्कि अपनी खूबसूरती से भी वह सुर्खिया बटोरती हैं , चाहे वो टेनिस स्टार हो या बैडमिंटन स्टार, मैदान में जिस तरह वो अपने विरोधी के छक्के छुड़ाती हैं वहीँ मैदान से बाहर भी वह लोगो पर कहर बरपाने में कम नहीं हैं. आइये एक नज़र डालते हैं खेल की दुनिया की टॉप 10 खूबसूरत महिला खिलाडियों की ओर….
सन्दर्भ : sportzwiki.com

10 सोनिका कालीरमन, कुश्ती

Sonika-Kaliraman
सोनिका करलीरमन शक्ति और सौंदर्य का एक अद्भुत संयोजन है जो कि कुश्ती में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. उनके पिता भी पेशेवर पहलवान थे. वह पूर्व भारतीय पहलवान चंदगी राम की बेटी है.

9. अश्विनी पोनप्पा , बैडमिंटन

Ashwini-Ponappa
अश्विनी पोनप्पा एक महिला युगल बैडमिंटन चैंपियन है. अश्विनी महिलाओं और मिश्रित युगल दोनों में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में देश का प्रतिनिधित्व करती हैं.

8. ज्वाला गुट्टा, बैडमिंटन

Jwala-Gutta
ज्वाला गुट्टा ने राष्ट्रमंडल खेलों के दिल्ली संस्करण में 2 स्वर्ण और रजत पदक जीते थे. और हाल ही में लंदन में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. 5 फुट 10 इंच ऊंचाई वाली इस खिलाडी ने टॉलीवुड फिल्म “गुंडे जारी गल्लाँठेयिंदे” में आइटम नंबर भी किया है.

7. प्राची टहलन , नेटबॉल

2712328-tehlan-6
प्राची भारतीय महिला नेटबॉल टीम की कप्तान हैं. प्राची को द टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा “कोर्ट की रानी” के रूप में शीर्षक दिया जा चुका है.

6.दीपिका पल्लिकल, स्क्वैश

Dipika-Pallikal-Hot
वह WSA रैंकिंग में शीर्ष 10 में आनेवाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. फरवरी 2013 में मीडोवूड फार्मेसी ओपन जीत कर उसने अपना छठा WSA खिताब जीता. भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से उनकी सगाई हुई.

5. प्रतिमा सिंह, बास्केटबाल

pratima-singhप्रतिमा सिंह एक भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी है. पहले 3 × 3 FIBA एशिया बास्केटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिमा ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था.

4. तानिया सचदेव, शतरंज

sachdev02
Source
तानिया के नाम अंतरराष्ट्रीय मास्टर और महिला ग्रैंडमास्टर का खिताब है.वह दिमाग के साथ सौंदर्य का एक बढ़िया मेल हैं.

3. सानिया मिर्जा , टेनिस

68d7a144806b3b1e72ae0e4c95c4a66a
Source
अपने  कैरियर के दौरान सानिया  मिर्ज़ा ने खुद को भारत में सबसे अधिक वेतन पाने और हाई प्रोफाइल एथलीटों में से एक के रूप में स्थापित किया है.हैदराबाद की यह खिलाडी सफल स्टार रही.

2. शर्मिला निकोलेट, गोल्फ

Sharmila-Nicollet
शर्मिला निकोलेट भारत में सर्वश्रेष्ठ महिला गोल्फरों में से एक है. विभिन्न शौकिया टूर्नामेंट में सफल होने के बाद 2009 में उन्होंने अपने पेशेवर कैरियर की शुरुवात की थी. 2012 में इन्होने लेडीज यूरोपीय टूर क्वालीफाई किया था. खेल में अपने जलवे दिखने के साथ साथ वह ग्लैमर में भी भरपूर आगे हैं.

1. साइना नेहवाल, बैडमिंटन

saina_nehwal
साइना नेहवाल सबसे बेहतरीन और महान ” भारतीय बैडमिंटन खिलाडियों में से एक है.उसकी आकर्षक मुस्कान और दिलकश व्यक्तित्व और भी खूबसूरत बनाता है. वह विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय है साथ ही 21 जून 2009 को इंडोनेशिया ओपन में एक सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीतने वाली भी वह पहली भारतीय थी.

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !