भारतीय ने किया था ई-मेल का अविष्कार

0
आजकल हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। ऐसे में ई-मेल तो सबके जीवन का अहम हिस्सा बन ही चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ई-मेल रूपी द्रुत संदेश भेजने वाली सुविधा की शुरुआत करने वाला कोई और नहीं बल्कि था।
इलेक्ट्रॉनिक 15 जुलाई 2015 को पूरे 32 साल का हो गया। और इस सुविधा को दुनिया की नजरों के सामने 32 साल पहले लाने वाले वा शिवा आय्यादुराई थे।
 
शिवा आय्यादुराई का जन्म बॉम्बे के एक तमिल परिवार में हुआ। 7 साल की उम्र में वे अपने परिवार को छोड़कर यूएस पढ़ने के लिए चले गए। जिस उम्र में बच्चे स्कूल की पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं उस उम्र में शिवा ने एक ऐसे नेटवर्क का निर्माण किया जो ऑफिस में संदेश सुविधा को संचालित करता था।
 
बाद में इसी सुविधा का नाम मेल पड़ा। इस सुविधा में सभी फीचर्स इनबॉक्स, आउटबॉक्स मौजूद थे जिनके माध्यम से आसानी से मेल भेजे वा प्राप्त किए जा सकते थे। ये अनुप्रयोग आज सभी ईमेल सुविधाओं की आत्मा है।          
शिवा ने इस सुविधा की खोज तब कर ली थी जब वे मात्र 14 साल के थे। शिवा की इस सुविधा ने संचार जगत में क्रांति लाने का काम किया।

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !