FDI in INDIAN Railway Exposed By Rajiv Dixit

0
कृप्या ध्यान दे ! एक बार जरूर पूरा पढ़े !
________________________________
मित्रो वैसे तो WTO समझोते मे 2000 से अधिक शर्ते हैं !
लेकिन उसमे एक शर्त ये भी है की सरकार किसी भी
service sector को core sector मे नहीं रख सकती !
उसका निजीकरण करना पड़ेगा !
अब बात करते है service sector (सेवा का क्षेत्र ) क्या होता ??
और core sector क्या होता है ??
__________________________________
बैंक सभी service sector मे आते है ,
बीमा कंपनियाँ सभी service सैक्टर मे आती है,
स्कूल चलते है सभी service sector मे आते है ,
कालेज चलते है सभी service sector मे आते हैं
मंदिर service sector मे आते है
होटल है सभी service sector मे आते है
हास्पिटल है सभी service मे आते है
किरयाने की दुकाने है सभी services मे आते है
वकालत की फ़र्मे है service sector मे आती है
रेलवे service sector मे आता है
रक्षा का क्षेत्र service sector मे आता है
___________________________________
आप मोटी-मोटी एक बात याद रखिए उत्पादन (production )
को छोड़ कर सब कुछ service के क्षेत्र मे आता है !
अब बात करते है core sector क्या है !
core sector वो sector होता है जिसका कभी भी निजीकरण
privatization नहीं किया जा सकता है इसको सरकार अपने पास ही
रखती है !
तो अब WTO समझोते मे शर्त है की सरकार किसी भी services sector को
core sector मे नहीं रख सकती है उसको इसे निजी और विदेशी कंपनियो
के लिए खोलना ही पड़ेगा
core sector मे मुख्यता तीन services आती है
1) हवाई सेवा (airline services )
2) रक्षा का क्षेत्र ( defence sector )
3) रेलवे
_______________
अब WTO की शर्त के अनुसार आप इसे core sector मे रख नहीं सकते !
आपको बेचना ही है !
अभी आप देखिये हवाई सेवा का निजीकरण हो चुका है !
पहले सिर्फ air india होती थी और आज कितनी ही कंपनिया आ गई है
रक्षा क्षेत्र बिक चुका है 26 % FDI मनमोहन सिंह कर गया था
भाजपा 100 % करने जा रही है !
तो बचा सिर्फ रेलवे तो उसमे भी सरकार ने लगभग 100 % FDI की हरी झंडी
दे ही दी है !सरकार कारण कुछ भी बताये की आधुनिककरण करना है बुलेट
ट्रेन चलानी है ये करना है वो करना है असली कारण ये है की सारा खेल wto
समझोता के अनुसार खेला जा रहा है जो सरकार आपको बता नहीं रही
______________________
तो अंत मे कहने का अर्थ ये ही है मित्रो की सरकारों को गलियाँ देने से क्या मिलेगा ??
समस्या तो नीतियो मे है व्यवस्था मे है !
अभी कल तक हमारी समस्या ये थी की हमे किसी भी तरह कांग्रेस को
भागना था तो हम किसी समस्या का मूल कारण बताने की बजाय
सारा ठीकड़ा कांग्रेस पर फोड़ देते थे !
अब सत्ता बदल चुके ही है और जैसा लोग कहते है अब सत्ता अच्छे हाथो मे
तो अब हमे चाहिए की हम समस्याओ का मूल कारण ढूंदे और सरकार पर
इसको रोकने और बदलने का दबाव बनाये ! क्योंकि बहुत वर्ष बाद
सरकार के पास पूर्ण बहुमत है वरना क्या होगा ??
मान लो हम समस्याओ के मूल कारण पर बात ना करे सरकार को गलियाँ दे जाए
मोदी को हटा कर फिर किसी और को ले आए फिर सत्ता परिवर्तन करे
फिर जिस को लेकर आए वो भी हमारे काम ना करे फिर किसी और
को ले आए !
तो ये काम तो मित्रो पिछले 67 सालो से चल ही रहा है हर बार हम सरकारें
ही तो बदल रहे है तो अब समय आ गया है जब हम सत्ता नहीं व्यवस्था बदले
पुराने अँग्रेजी कानूनों और गलत नीतियो को बदले ,उसकी जगह नई नीतियाँ
भारत और भारतीयता के अनुसार बनाये !!
तो इसलिए मित्रो WTO समझोते के बारे मे लोगो मे अधिक से अधिक
जागृति लाये ताकि वो सरकारों पर दबाव बनाये वो इसे बदला जा सके !
वन्देमातरम !
must click
https://www.youtube.com/watch?v=aMOO_kCfWoE

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !