क्या है WTO समझोता ??

0
Assert Reconstruction मे 74 से सीधा 100 % FDI
Petroleum Refining मे 49% FDI
Insurance sector मे 26 से सीधा 100% FDI
Telecom sector मे सीधा 74 से 100% FDI
Courier Services मे 100 FDI
Credit Information companies 49 से सीधा 74% FDI
Tea Plantation मे 49% FDI
Single Brand Retail मे 100 % FDI
power exchange मे 49% FDI
Stock Exchange 49 % FDI
defense sector मे 100% FDI
Railway मे 100 % FDI की तैयारी
__________________________________
सरकार को दोष देने से गलियाँ देने से कोई लाभ नहीं है
सारा खेल WTO agreement के कारण खेला जा रहा है
समझदारी इसे मे है आप इसे समझ ले और लोगो को समझाएँ
_____________________________
क्या है WTO समझोता ??
_______________________
1 जनवरी 2005 को भारत मे WTO (World Trade Organization) समझौता लागू हुआ था । जिसे GATT Agreement भी बोलते है !
इसके बारे मे एक मोटी-मोटी बात जान लीजिये कि भारत की संसद कोई भी ऐसा कानून पास नहीं कर सकती जो WTO (विश्व व्यापार संगठन ) समझौते की किसी भी शर्त का उलंघन करता हो । अर्थात ये समझौता हमारी संसद से ऊपर है । अब आपके देश मे किसी पार्टी की सरकार नहीं चलेगी बल्कि WTO की सरकार चलेगी !
ये प्रस्ताव 576 पेजो का है इसमे 2000 से अधिक शर्ते है, और इन 2000 शर्तो को 28 अध्यायों मे मे बांटा हुआ है ।
जैसे Agreement ON AGRICULTURE,
Agreement ON SERVICE SECTORS
Agreement ON TAXATION SYSTEM

ऐसे 28 अध्याय है 2000 शर्ते हैं !
अमेरिका भी इसका सदस्य है लेकिन वो बहुत चतुर निकला । उसने भारत को कहा की आप पहले हस्ताक्षर करो !जब भारत ने इस पर हस्ताक्षर कर दिया तब उसने हस्ताक्षर करने से पहले अपनी संसद मे एक कानून पास कर दिया की जब भी अमेरिकी संसद के किसी कानून और WTO की किसी शर्त मे टकराव होगा तो अमरीकी संसद का कानून माना जाएगा ! ऐसा ही खेल चीन ने खेला !
वैसे मात्र एक चिट्ठी लिख कर भारत सरकार 6 महीने मे इस समझोते से बाहर हो सकती है । अर्थात इसे रद्द किया जा सकता है । लेकिन इसके बाद World Bank IMF अमेरिका बहुत दबाव बनाएँगे की हमारा कर्ज वापिस करो, आगे कर्ज नहीं देंगे, आप पर आर्थिक पाबन्धी लगा दी जाएगी । ये कर देंगे वो कर देंगे । खैर वो तो भारत सरकार पर निर्भर है क्या वो इतना दबाव झेल पाती है और इनको करारा सबक सिखाती है या नहीं !!!
बाकी आप एक बार ये विडियो जरूर देखें आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे की इतना खतरनाक सम्झौता है ये !! हमारे लिए फांसी का फंदा है इसका रद्द होना अति आवश्यक है इसे रद्द किए बिना को सरकार भारत को नहीं बचा सकती !
|| राजीव भाई ||

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !