आखिर ऐसे कैसे किसी को परिवार के बीच में बैठ कर पोर्न देखने को मजबूर किया जा सकता है ?

0

मैनें कल प्रधानमंत्री जी को ट्वीट किया था कि,

अब तो घर में बच्चों के बीच बैठकर न्यूज देखना भी बहुत बड़ी शर्मिदगी का काम हो गया है ! वैसे तो मैं और कोई चैलन देखता ही नही हूँ सिवाय न्यूज के !

आजकल सभी न्यूज़ चैनलों पर हर ब्रेक में एक कन्डोम का प्रचार आता है और इस प्रचार में आती है एक अन्तरराष्ट्रीय वेश्या जिनका नाम है *सनी लियोनी !*
इस एडवर्टाईजमेंट में गाना चलता है *"मन क्यों बहका रे बहका आधी रात में "* और इतने अश्लिल ढंग से कपड़ा उतारते और बेड पर लेटते दिखाया जाता है कि परिवार व बच्चों के बीच बैठे एक सभ्य परिवार के व्यक्ति का सर शर्म से झुक जाता है ! 

आखिर ऐसे कैसे किसी को परिवार के बीच में बैठ कर पोर्न देखने को मजबूर किया जा सकता है ?

क्या हम किसी भी वस्तु के प्रचार को सभ्य ढंग से नही दिखा सकते ?

क्या हर सामान को बेचने के लिए (चाहे वह एक पानी का बोतल हो या अंडरवेयर और बनियान, चाहे वह परफ्यूम हो या शेविंग ब्लेड) इनके विज्ञापनों में अधनंगी लड़कियों, किसिंग सीन का होना, भद्दे तरीके से लिपटा लिपटी दिखाना आवश्यक है ?

हद तो तब हो गयी जब एक बच्चा कमरे में बैठा कार्टून चैनल देख रहा होता है और बच्चों के उस *कार्टून चैलन पर व्हिस्पर का ऐड आ जाता है...*

अब नौ साल के बच्चे को खेलने कूदने की उम्र में #व्हीस्पर और कंडोम का प्रचार दिखाकर यह मीडिया और कम्पनियाँ क्या हासिल करना चाहती है यह मेरे तो समझ में नही आया लेकिन दुख बहुत हुआ !

न जाने कितने साल बीत गए इसी नंगेपन के कारण मुझे अपने घर में बैठ कर किसी म्यूजिक चैनल पर फिल्मों के गाने सुने और बच्चों के सामने टीवी पर फिल्म देखे हुए...

*#क्या_ये_मेरे_राइट_टू_वॉच_में_सेंध_नही_है..?*
*मैं क्या देखूँ क्या नही...*
*ये कोई और ही तय करेगा क्या...?*

क्या इस जंगली और अश्लील मीडिया और विज्ञापनों पर कोई कानूनी रास्ता अपनाया जा सकता है या नही...?
क्या समाज में उन लोगों को जीने का कोई हक नही है जो अपने परिवार को इस गंदगी से दूर रखना चाहते हैं..?

मैं अपने मीडियातंत्र, सरकार, समाजविद्, सभी से यह सवाल पूछना चाहता हूँ कि.. *क्या ये मेरी अकेले की समस्या है...?* क्या उनके घरों में टीवी नही चलता, क्या उनको भी शर्म आती है ?

मोदी जी मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूँ कि कृपया हमें इस पोर्न की विभिषिका से बचाइए !

भारतीय संस्कारी समाज की जड़े कफी हद तक खोखली हो चुकी है लेकिन जो बची है उन्हें बचाने की कृपा करिए !


#बॉलीवुड #bollywood #porn #PornHub #वैश्या,

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !