तेलंगाना में पढाया जा रहा हे झूठा इतिहास..

0
तेलंगाना की छठी कक्षा की पुस्तक में काल्पनिक और झूठा इतिहास
तेलगांना राज्य के शिक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा छठी के लिए अंग्रेजी विषय की ‘अवर वर्ल्ड थ्रू इंग्लिश’ नामक पुस्तक प्रकाशित की गई है। इस पुस्तक के ‘दी लॉस्ट कॅसकेड’ पाठ के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज का झूठा प्रस्तुत कर ईसाइयों को उदार बताने की कोशिश की गई है। 
इस पाठ में तथाकथित नायक ‘जॉन’ की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से की है। उसमें लिखा है कि ‘जॉन’ छत्रपति शिवाजी महाराज के समान ही वीर था। छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन का वास्तविक प्रसंग न लेते हुए ईसाइयों को उदार और प्रभावशाली बताने वाला झूठा प्रसंग तेलंगाना शासन ने छठी कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया है। 
हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने इस कृत्य की कड़ी आलोचना करतेहुए कहा कि इस पाठ के कारण इतिहास और शिवाजी प्रेमियों में क्षोभ की लहर उमड़ पड़ी है। अत: हम यह मांग करते हैं कि यह पुस्तक हटाकर झूठा इतिहास प्रस्तुत करने वाले लेखक और संबंधित व्यक्ति पर तत्काल कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। 
शिंदे ने कहा कि इस तरह की कहानी अभी तक किसी भी ऐतिहासिक पुस्तक में नहीं दी गई है। यह कहानी पूर्णतः कपोलकल्पित और झूठी है। इसमें शिवाजी महाराज के प्रति द्वेष की भावना ही दिखाई देती है। अत: तेलंगाना सरकार इस पुस्तक को पाठ्‍यक्रम से तुरंत हटाया जाए। समिति इसके खिलाफ मुंबई आजाद मैदान पर 16 जुलाई को दोपहर 1 से 5 बजे तक धरना देगी। 

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !