अंग्रेजी से संम्बंधित कुछ रोचक तथ्य..

0


इंग्लिस का "queue" शब्द शिर्फ एक ही ऐसा शब्द है जिसके आखरी चार अक्षर हटा देने से भी इसका ऊचारन वही(कीऊ) रहता है.
इंग्लिस के सारे शब्दों में "set" एक ऐसा शब्द है जिसकी कई सारी परिभाषाएँ हैं.
"Almost" english का सबसे लंम्बा शब्द है जिसके सारे अक्षर, अंग्रेजी अक्षर क्रमांक में है.
"Rhythm"(लय)vowel के बिना इंग्लिस का सबसे बड़ा शब्द है.
"Go" अंग्रेजी भाषा का सबसे छोटा पूर्न वाक्य है.
Keyboard पर सिर्फ अश्ररों के तीन जोड़े ऐसे है जो अक्षरक्रमाक में है.(fgh, jkl,op)
केवल right hand से टाइप होने वाला सबसे लंम्बा शब्द 'lollipop' है.
English की पहली dictionary 1755 में लिखी गई थी.
English में सबसे पुराना शब्द 'town' है.
'Stewardesses'(सेवादार) सबसे बड़ा शब्द है जो कि left-hand से type होता है.
इस वाक्य 'The quick brown fox jumps over the lazy dog.' में अंग्रेजी भाषा के सारे अक्षर शामिल हैं.
'TYPEWRITER' सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.
'i' पे पड़ी बिंदी (ं) को 'tittle' कहा जाता है.
English में केवल दो ही ऐसे शब्द है जिन्मे पाँचो vowels अक्षर क्रमांक में हैं-'abstemious'(संयमी) और 'facetious'(मजाकिया).
'Feedback' अंग्रेजी भाषा का सबसे छोटा शब्द है जिसमे A,B,C,D,E और F शामिल है.
'Dreamt' अंग्रेजी का एकलौता शब्द है जो कि 'mt' से समाप्त होता है.
'Uncopyrightable' एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.
एक साँस में बोला जाने वाला सबसे लंम्बा शब्द 'sereeched' है.
Chess में प्रयुक्त होने वाला शब्द 'chechmate' परसीयन मुहावरे 'शाह मेट' से आया है जिसका अर्थ है 'राजा मर गया'.
'Malayalam','Liril','Madam' और 'Nitin' शब्दो को अगर उल्टा कर लिखे तो यह वैसे ही रहते हैं.
'Underground' एकलौता ऐसा शब्द है जो 'und' से शुरू और समाप्त होता है.
शिर्फ तीन ऐसे शब्द है जो"ceed" से समाप्त होते है. यह हैं- "Proceed","exceed"और "succeed".
इंग्लिस के शब्दो की गिणती 800,000 है जो कि किसी भी अन्य भाषा से ज्यादा है.
'Bookkeeper' एकलौता ऐसा शब्द है जिसमें double अक्षरो के 3 जोड़े हैं.
शिर्फ ऐसे दो शब्द है जिन्के अंत में 'gry'आता है यह है.'-angry' और 'hungry'.
ज्यादातर अंग्रेजी शब्द 's' से शुरू होते हैं.
'Forty' एकलौती संख्या है जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि'one" के alphabetical order से उल्ट.
Oxford english dictionary के अनुसार'pneumonoultramicroscopicsillicouolcanokonicsis'(एक बिमारी का नाम है) इंग्लिस भाषा का सबसे लंम्बा शब्द है.
'Widow'(विधवा) इंग्लिस भाषा के एकलौता स्त्री लिंग है जो कि अपने पुरूष लिंग(widower) से छोटा है.
'Four' एकलौती ऐसी संख्या है जिसके अक्षरो की गिणती इसके जितनी ही है.
इंग्लिस भाषा में 'E' सबसे ज्यादा जबकि'Q'सबसे कम उपयोग किया जाता है.
इंग्लिस भाषा में शिर्फ चार ऐसे शब्द है जो कि 'dous' से खत्म होते है. यह है-tremendouse(अदभूत),horrendous(भयंकर),stupendous(शानदार) और hazardous(खतरनाक).
'Indivisbility' ऐसा शब्द है जिसमे शिर्फ 1 vowel आता है वो भी 5 बार.
इंग्लिस के शब्द 'therein' से सात सार्थक शब्द निकाले जा सकते है -the,there,he,in,rein(लगाम),her,here,ere(शीघ्र),therein, और herein(इसमे).

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !