1. कुरांडा स्केनिक रेलवे/ kuranda scenic railway
ऑस्ट्रेलिया में बैरोन गोर्ज नेशनल पार्क से गुजरती हुई इस ट्रेन पर फॉल्स से पानी आ छलकता है। झरना सीधा बह रहा है और ट्रेन में सफर कर रहे यात्री उसकी फोटो लेते हैं। यहां ट्रेन भयानक जंगल के बीच से जाती है, जो ऊबड़-खाबड़ पहाडियों पर फैला हुआ है। कहीं-कहीं ट्रेन पचास फीट ऊंचार्इ से भी गुजरती है। टूरिस्ट के लिए यह वाकर्इ रोमांच से भरपूर है, लेकिन बहुत खतरनाक भी। क्लिक कीजिए आगे की स्लाइड्स और जानिए दुनिया के अन्य अमेजिंग रेलवे रूट्स के बारे में…
2. आर्गो गेडे ट्रेन रेलरोड/ Argo gede train jakarta bandung: घाटियों और नदियों के थ्रू गुजरती यह ट्रेन बेहद रोमांचकारी सफर कराती है। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में इसी रूट पर 2002 में एक्सीडेंट भी हुआ था, लेकिन मरा कोर्इ नहीं। ऊंचार्इ से गुजरते हुए ट्रेन हरे-भरे खेतों के व्यू दर्शाती है।
3. आउटेनिक्वा ट्रेन/ Outeniqua Trans: साउथ अफ्रीका में यह रेलवे रूट आपको ऑटेनिक्वा ट्रांसपोर्ट म्यूजियम तक ले जाएगा। बीच का रास्ता तय करने में किसी-किसी पर्यटक को डर महसूस होता है। यह खतरनाक ट्रेन रूट्स में गिना जाता है।
4. कंबर्स और टोलटेक रेलरोड/ Cumbres & Toltec Scenic Railroad: अमेरिका के प्रांत न्यू मेक्सिको में यह रेलवे रूट बहुत पुराना है। सन् 1880 के बाद से ट्रेनों के लिए राहभरे कांटों की तरह है। ट्रैक की ऊंचार्इ काफी है और फ्रेम भी अलग टाइप का है, हादसा हुआ तो जान बचा पाना नामुमकिन है।
5. ट्रेन ए लास न्यूब्स/ Tren a las Nubes, Argentina: अर्जेंटीना में यह रूट 21 सुरंग और 13 पुलों से गुजरता है। कर्इ बार तो इतने घुमाव आते हैं कि ट्रेन टेढी-मेढी हो जाती है। लगता है कि पहाडियों में दब गए हम, जबकि रेलवे ट्रैक की ऊंचार्इ बहुत है। समय-समय पर पुल की जांच होती रहती है।
6. ह्वाईट पास और यूकान रूट/ white pass and yukon railway route: अमेरिका के स्टेट अलास्का में यह रेलवे बर्फीले क्षेत्रों में चलती है। सर्दियों में कपल्स को ट्रेन में हनीमून मनाते हुए देखा चुका है। ट्रैक के नीचे बना ब्रिज हल्का है, लेकिन हादसे सामने नहीं आए।
7. चेन्ने टू रामेश्वरम रूट/ chennai rameswaram railway route: यह भारत में है और बहुत ही रिस्कभरा है। यदि पुल के पिलर टूट जाएं तो ट्रेन सीधे समुद्र में जाएगी…! रामेश्वरम् जाते वक्त करीब 1.4 किलोमीटर तक बेहद डरावना सफर होता है। सऩ 1914 में इस रेल रूट का निर्माण किया गया था। हादसे सामने नहीं आए, लेकिन सावधन रहने की जरूरत है।
8. जार्जटाउन लूप रेलरोड/georgetown loop railroad: अमेरिका के कोलोरेडा में यह रेलमार्ग 3 फिट नैरो गेज का है। ट्रेन ऊंचे-ऊंचे पेडों के बीच गुजरती है, दो पहाडियों पर रेलरोड वाकर्इ डरावना है।

Peace if possible, truth at all costs.