इंगलेंड को भारत का आकर्षण क्यू हुआ ?

0

🔴🔴🔴
॥ ॐ ॥ ---------------

              *दुष्ट रॉबर्ट क्लाइव* ने भारत को लूटकर विशाल धनकोश प्राप्त किया यह देखकर बृतनवासी को लगा कि भारत एक अति समृद्ध देश है , भारत को चूसकर शोषण करके ब्रिटन का कोशागार छलक्ता करने का अवसर है । प्लाशी के युद्ध मे देखा की स्वयं युद्ध किए बिना मिर जफर एवं सिराज डौला जैसे महामूर्ख भारतियों को आंतरिक युद्ध करवाया था , तो क्रमशः समग्र भारत मे यह पद्धति एवं षड्यंत्र द्वारा सरलतापूर्वक वर्षो पर्यंत हम राज कर सकते है । अतः ब्रिटन शासन ने ‘षड्यंत्र ‘ का खेल खेलने की छुट दी ,
अंग्रेज़ो का मुख्य ध्येय सीधी रेखा से व्यापार करने का नहीं परंतु शियार मुद्रित कूटनीति एवं षड्यंत्र
अनुसार भारत के प्रत्येक प्रदेश पर नियंत्रण एवं आर्थिक शोषण करना ।
         मिर जफर केपी सत्ताभ्रष्ट करके ईस्ट इंडिया कंपनी ने उसके दामाद मिर कासिम को राजा बनाया , कंपनी को 6,33,000 पाउंड मिला , तीन वर्ष के पश्चात षड्यंत्रकारी अंग्रेज़ो ने 15,00,000 पाउंड लेकर पुनः मिर जाफ़र को नवाब बनाया ,। दो वर्ष के बाद मिर जाफ़र को हटकर 7,25,000 पाउंड मे नज़िम- उल-डौला नामक सत्ता लालची को नवाब बनाया ,
धन प्राप्त कने के लिए अनेक को सत्ता स्थान पर बिताया एवं उठाया भी । जब नवाबो का धन समाप्त हुआ तो स्वयम वोरेन हेस्टीग्स 1772 मे बंगाल का सर्वसत्ताधिश राजपाल बन गया ।
[][][][ 💎 *हमारी स्वार्थवृति के कारण समग्र भारत अंग्रेज़ अधीनस्थ हुआ* -----------------प्रवीण कवा
स्त्रोत --- सफारी सामयिक , गुजरात

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !