एक और फिल्मी भांड अर्जुन कपूर भौका..

0
एक और फिल्मी भांड भौका_
‘वो लोग हमारी चुप्पी का फायदा उठा रहे, बहुत बर्दाश्त किया’_ बॉलीवुड के बॉयकॉट पर भड़के अर्जुन कपूर, पब्लिक को ही धमकाया

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार का चलन काफी जोर पकड़ रहा था। रिलीज से पहले ही दर्शकों का एक वर्ग उन अभिनेताओं की फिल्मों को टारगेट कर रहा है जिन्हें देश में डर लगता था या जो बहुसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ बयानबाजी करते थे। लोग फिल्म या उसमें मौजूद कलाकारों के पूर्ण बहिष्कार की माँग कर रहे हैं। हाल ही में लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों का दर्शकों ने वो हाल किया कि आमिर खान अभी सदमें में बताए जा रहे हैं। वहीं अब अर्जुन कपूर इस बायकॉट के इस ट्रेंड से भड़के हुए हैं। उन्होंने कहा इस ट्रेंड को खत्म करने के लिए इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने की जरूरत है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन कपूर ने एक हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि हमने बायकॉट के बारे में चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि ‘हमारा काम खुद बोलेगा’। आप जानते हैं कि आपको हमेशा अपना हाथ गंदा करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत सहन किया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है।”

अर्जुन ने आगे कहा, “अब इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने और इसके बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है। क्योंकि लोग उनके बारे में क्या लिखते हैं, वो सच्चाई से बहुत दूर होता है। जब हम ऐसी फिल्में करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती हैं, तो उस समय लोग उन्हें हमारे नाम की वजह से नहीं बल्कि फिल्म की वजह से पसंद करते हैं। हालाँकि, यह अब बहुत ज्यादा हो रहा है और यह गलत है।”

अर्जुन कपूर ने कहा, “सीधे फिल्म का बहिष्कार करना या कुछ भी बोल देना बिल्कुल भी सही नहीं है, ये सिर्फ बात का बतंगड़ बनाने वाली बात है। कम से कम फिल्म के बारे में सुनकर ये तो देख लीजिए कि सारी चीजें सही तरीके से प्रस्तुत हुई हैं या नहीं बेवजह बात को तूल देना और नकारात्मकता डालना सही नहीं है। क्योंकि सैकड़ों लोगों ने यह फिल्म बनाई है, इसलिए फिल्म देखिए और कॉन्टेक्स्ट पर जाइए।”

#bollywood #Boycott #BoycottBollywood,

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !