Is gandhiji poverty is real ?

0

अंग्रेजी में एक शब्द है  *"एक्सपेंसिव-पावर्टी !"*

इसका मतलब होता है.... *"महंगी- गरीबी"* यानी..

*गरीब दिखने के लिए आपको बहुत खर्चा करना पड़ता है। गांधी जी की गरीबी ऐसी ही थी।*

एक बार सरोजनी नायडू ने उनको मज़ाक में कहा भी था कि “आप को गरीब रखना हमें बहुत महँगा पड़ता है !!”

ऐसा क्यों..?

गांधी जी जब भी तीसरे दर्जे में रेल सफर करते थे तो वह सामान्य तीसरा दर्जा नहीं होता था। 

अंग्रेज नहीं चाहते थे कि गांधी जी की खराब हालातों में, भीड़ में यात्रा करती हुई तस्वीरें अखबारों में छपे, उनको पीड़ित (विक्टिम) कार्ड का लाभ मिले। 

*इसलिए जब भी वह रेल यात्रा करते थे तो उनको विशेष ट्रेन दी जाती थी जिसमें कुल तीन डिब्बे होते थे.....* 
*जो केवल गांधी जी और उनके साथियों के लिए होते थे, क्योंकि हर स्टेशन पर लोग उनसे मिलने आते थे।*


इस सब का खर्चा बाद में गांधी जी के ट्रस्ट की ओर से अंग्रेज सरकार को दे दिया जाता था।

इसीलिए एक बार मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा था कि.....
“जितने पैसों में मैं प्रथम श्रेणी यात्रा करता हूँ, उस से कई गुना में गांधी जी तृतीय श्रेणी की यात्रा करते हैं।”

*`गांधी जी ने प्रण लिया था कि वे केवल बकरी का दूध पिएंगे। बकरी का दूध आज भी महँगा मिलता है, तब भी महँगा ही था।*..... अपने आश्रम में तो बकरी पाल सकते थे, पर गांधी जी तो बहुत घूमते थे। ज़रूरी नहीं कि हर जगह बकरी का दूध आसानी से मिलता ही हो। इस बात का वर्णन स्वयं गांधी जी की पुस्तकों में है, कैसे लंदन में बकरी का दूध ढूँढा जाता था, महँगे दामों में खरीदा जाता था क्योंकि गांधी जी गरीब थे, वो सिर्फ बकरी का दूध ही पीते थे..।


ये बात अलग है कि खुशवंत सिंह ने अपनी किताब में लिखा है कि ....

*गांधी जी ने दूध के लिए जो बकरियाँ पाली थीं, उनको नित्य साबुन से नहलाया जाता था, उनको प्रोटीन खिलाया जाता था। उनपर 20 रुपये प्रतिदिन का खर्च होता था।*

*90 साल पहले 20 रुपये मतलब आज हज़ारों रुपये।*

बाकी खर्च का तो ऐसा है कि गांधी जी अपने साथ एक दानपात्र रखते थे जिसमें वह सभी से कुछ न कुछ धनराशि डालने का अनुरोध करते थे। 

इसके अलावा कई उद्योगपति उनके मित्र उनको चंदा देते थे। 

उनका एक न्यास (ट्रस्ट) था जो गांधी के नाम पर चंदा एकत्र करता था।

 *उनके 75 वें जन्म दिन पर 75 लाख रुपए का चंदा जमा करने का लक्ष्य था, पर एक करोड़ से ज्यादा जमा हुए।*

सोने के भाव के हिसाब से तुलना करें तो आज के 650 करोड़ रुपये हुए।

*गांधी उतने गरीब भी नहीं थे, जितना अपने को घुट्टी पिला-पिला कर रटाया गया है।*

🐵🐵

#English #language #expensive #poverty #expensivepoverty,

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !