Hindus follow these rules

0

 हिंदू इन नियमों का पालन करे----

१. सर्वप्रथम रात्रि आठ बजे से पहले भोजन हर परिस्थिति में कर लें।

२. प्रात: काल ५ बजे से ५:३० से पहले उठ जाएं।

३. उठकर एक गिलास ताजा जल पीकर टहलें ।

४. जब शौच आये तब शौच करें।

५ दांतून करे अथवा मंज्जन करें और मसूड़ों की मालिश करें।

६. स्नान अथवा अर्धस्नान करें।

७. दिया जलाएं दीपक पर ध्यान केंद्रित करें और अग्नि देव का ध्यान करें तत्पश्चात् देवताओं का ध्यान आदि करें।

८. सूर्यदेवता को प्रणाम करें।

९. प्रात: काल कलेवा आठ बजे से पहले कर लें और भोजन करते हुए केवल भोजन पर ध्यान दें तथा टीवी सेल फोन का प्रयोग ना करें।

१०. परिवार के साथ बैठकर भोजन करें। 

११. अपना दैनिक कार्य करें।

१२. अपने परिवार का ध्यान रखें।

१३. बच्चों के भीतर नशे के प्रति घृणा भरें।

१४. बच्चों को नदी के पास अकेला ना जाने दें।

१५. त्यौहारों पर सामूहिक यज्ञ करें।

१६. फलों और सब्जियों को १० मिनट पानी में डुबोकर रखें और धो लें।

१७. सभी हिंदू अपनी दुकानों में क्षेत्रिय भाषा और शुद्ध हिंदी भाषा का प्रयोग करें।

१८. हिंदू धर्म को ना माननें वाले अधर्मी जेहादियों से सामान लेनें से बचें।

१९. हिंदू कम से कम तीन बच्चे उत्पन्न करें।

२०. हिंदू फ्लैट भूलकर ना खरीदें और दो-तीन बीघा या उससे अधिक कृर्षि योग्य भूमि खरीदें।

२१. हिंदू के पास यदि जगह हो तो देशी गाय पाले।

२२. वर्ष में दो बार धार्मिक यात्रा करें और थोड़ा बहुत दान अवश्य दें।

२३. नवरात्रे-श्राद्ध-श्रावण-भाद्रपद और प्रमुख त्यौहारों पर मांसाहार ना करें तथा यथासंभव मांसाहार से बचें।

२४. कोई भी हिंदू नशा ना करें नशा विनाश और सर्वनाश की जड़ है।

२५. धन का प्रयोग भूमि पर, शिक्षा पर, धर्म हेतु दान पर तथा अच्छा पोष्टिक भोजन करनें पर लगाएं।

२६. लडके का विवाह २४ वर्ष होते ही और लड़की का विवाह २१ वर्ष होते ही कर लें।

२७. घर पर पूरे माह का राशन एक साथ रखनें की आदत डालें।

२८. किसी से फालतू वाद-विवाद ना करें।

२९. घर में वाल्मीकि रामायण, श्रीमद्भागवत गीता , योग वाशिष्ठ रखें और बच्चों को भी पढाएं।

 सुंदर कांड और युद्ध कांड पढ़ें।

३०. भोजन करते समय और ड्राइविंग करते समय भूलकर भी सेल फोन का प्रयोग ना करें।

३१. भोजन के एक घंटे बाद ही जल अथवा दूध का सेवन करें।

३२. जल ४ अथवा ५ गिलास ही पीएं।

३३. अपनें गांव आते-जाते रहें और गांव से नाता जोड़कर रखें।

३४ .साइकिलिंग अधिक करें और ८ किमी कम से कम रोज पैदल चलें।

३६. मकान बड़ा ना बनाएं तीन-चार कमरे बहुत होते हैं और घर के आस -पास बागवानी करें।

३७. पीर-मजार आदि से दूर रहें हिंदू धर्म में देवताओं की और ईश्वर की उपासना होती है, पित्रों के स्मरण में वर्ष में एक बार श्राद्ध होतें हैं, जिनमें पशु-पंक्षियों-जलिय जीवों को भोज दिया जाता है।

३८. विवाह में फालतू आडम्बर और खर्चा ना करें।

३९. बच्चें हिंदुओं के २८ साल से पहले हो जाने चाहिए बुढ़ापे की औलाद दुख ही देती है। 

४०. अपनी गाड़ी में केवल भजन लगाएं भजन लगाने से दुर्घटनाएं कम होती है। 

४१. छ: माह परिश्रम और मेहनत करके कोई भी हिंदू किसी भी काम को सीख सकता है ,ताकि उसकी आजीविका चलती रहे। 

४२. बच्चा पढ़ने में नालायक हो तो बच्चे को तकनीकी ज्ञान दें और यदि खेती हो तो एग्रीकल्चरल से कोर्स कराएं ताकि वह खेती से जुड़ा रहे। 

४३. हिंदू घर के आस-पास छायादार अथवा फलदार वृक्ष अवश्य लगाएं। 

४४. दीपावली पर मिठाई गरीबों को बांटे और उनके बच्चों को पटाखे दें। 

४५. हिंदू शुद्ध हिंदी मे ही लेख लिखे अथवा अपनी क्षेत्रिय भाषा में लेख लिखकर लोगों को जागृत करें। 

४६. हिंदू प्रत्येक वर्ष अपनें बच्चों को एक विद्या सिखाए। 

 जैसे संगीत-भोजन बनाना-योगासन- औषधीय ज्ञान, तैराकी, ड्राईविंग,कोई खेल, कुश्ती,आदि ७ वर्ष से प्रारम्भ करेंगे तो १८ वर्ष आते आते बच्चा बहुत कुछ सीख जाएगा। 

४७. बच्चों को यथासंभव सेल फोन से दूर रखें और उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर ध्यान दें। 

४८. _वाल्मीकी रामायण का सुंदर कांड और युद्ध कांड हिंदू कम से कम तीन बार पढ़ें और बच्चों को भी पढ़ाए। 

४९. पुत्रियां होना हिंदू के लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है उनमें गुण और संस्कार भरें ताकि वह उत्तम पुत्रों की जननी बनें। 

५०. हिंदू हलाल की कोई भी वस्तु ना ले।🕉️🚩🌹* सनातन धर्म की जय हो *🚩🌹🙏

🇮🇳 जय माँ भारती,वन्दे मातरम्

ऊंच-नीच की करो विदाई

हिंदू हिंदू भाई भाई🚩

इस मैसेज को आगे बढ़ाते रहिए और सभी अपने सभी दोस्तों को ग्रुप में जोड़ते रहिए।🚩✡️🕉️🙏🏻


#hindu #hinduism #bharat #ancient #devotional #mata #hinduculture #hindutradition #culture #tradition #ancientindia #ramkebhakt,

home

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !