The demon of Kali Yuga, In the shelter of Mahadev

0

सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट मुझी में आते हैं।

आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर प्रियंका वाड्रा गांधी ने पवित्र शिवलिंग पर दुग्ध अर्पित करते हुए (स्टील के जग से 🙄) यह तस्वीर पोस्ट की है। यह चित्र देखकर मुझे याद आता है किस तरह कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 2009 में हलफनामा दायर कर भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर प्रश्न उठाकर ना सिर्फ समस्त हिंदू समाज की भावनाओं को चोट पहुंचाई थी बल्कि श्रीराममंदिर निर्माण के कार्य में बाधा डालने जैसा घोर पाप भी किया था। इसके बाद भी लगातार कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने मांग की कि राममंदिर मामले की सुनवाई रोक दी जाए और इसे कुछ वर्षों के लिए टाल दिया जाए। कांग्रेस ने उस श्री राम सेतु के मानवनिर्मित होने से भी इंकार किया जो श्री राम मंदिर मामले में एक अत्यंत महत्वपूर्ण साक्ष्य था। यानि प्रारंभ से ही कांग्रेस की मानसिकता सनातन संस्कृति एवं हिंदू आस्था के प्रति घोर दुर्भावनापूर्ण एवं कलुषित रही है। और आज जब सभी प्रकार के प्रमाणों के बाद श्रीराममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है, मन में हिंदुओं के प्रति घोर घृणा व द्वेष रखनेवाले ये नकली हिंदू मंदिर मंदिर भक्ति का दिखावा करते घूम रहे हैं। 


आप जानते हैं इन कपटियों को यह सब दिखावे क्यों करने पड़ रहे हैं। यह परिणाम है हमारे दृढ़संकल्प का। आज हिंदू सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए कभी राहुल गांधी धोती बांधकर मंदिर में लटपटाते हुए चलते दिखाई देते हैं तो कभी प्रियंका गांधी एक सैट लोकेशन में नकली कन्याभोज कराती दिखतीं हैं। मुझे गर्व हो रहा है यह देखकर कि आज के हिंदू समाज की दृढ़ता और एकता ने इन कलयुग के दानवों को विवश कर दिया है कि ये चीख चीखकर भगवान के अस्तित्व को मानने के प्रमाण दे रहे हैं पर आज इनकी भक्ति पर विश्वास करनेवाला कोई नहीं। यह आज के हिंदू समाज के उन सभी सनातनी भाईबहनों की विजय है जिनकी एकजुटता और आस्था ने आज इटेलियन कन्वर्जन गिरोह के लोगों से भी कहलवा लिया 

'हर हर महादेव'।
#CongressMuktBharat #CongressMustDie #CongressKaKhooniKhel #INC_Exposed #AndtinationalCongress #AntiHinduCongress #CongressExposed #Congress #कांग्रेस_मुक्त_भारत,

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !