आज से तीस-चालीस साल बाद कक्षा दूसरी-तीसरी के बच्चे को “गाय” पर दस वाक्य लिखने को कहा जाये तो वह क्या लिखेगा…

0
समय तेजी से बदल रहा है । भारतीय संस्कृति व उससे जुडे़ प्रतीक पार्श्व में चले जा रहे हैं । गोवंश धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है… जगह-जगह गौवंश के वध हेतु (Slaughter Houses) बनते जा रहे हैं… ऐसे में आज से तीस-चालीस साल बाद सन २०४०-२०५० में कक्षा दूसरी-तीसरी के बच्चे को “गाय” पर दस वाक्य लिखने को कहा जाये तो वह क्या लिखेगा…
१. गाय एक जानवर होता है, जो गाँव में कहीं-कहीं पाया जाता है ।
२. गाय शहर में नहीं रह सकती, क्योंकि हमारी कालोनी में घास नहीं है ।
३. गाय दूध भी देती है, लेकिन हम दूध “डेरी” से ही लेते हैं ।
४. अमेरिका में लड़के को “गाय” कहते हैं ।
५. मेरी “ग्रैण्डमा” के पास गाँव में गाय थी, हम यहाँ नहीं रख सकते, “लायसेंस” नहीं है ।
६. गाय के गोबर को हम “शिट” कहते हैं ।
७. गाय के दो सींग होते हैं, जो मारने के काम आते हैं ।
८. गाय का चेहरा मेरे दोस्त की “मॉम” से मिलता है ।
९. पुराने जमाने में गाय को माता कहते थे, पता नहीं क्यों ?
१०. “डैड” कहते हैं कि गाय और जंगल बहुत काम के हैं… लेकिन मैने दोनों नहीं देखे ।

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !