भारत विश्व में कई देशों से चावल आयात करता है उसमें से एक चीन है। चीन से आयात हो रहे चावल में प्लास्टिक के चावल मिक्स करके आयात किए जा रहे हैं।
अगर ऐसा है तो यह बहुत गंभीर बात है। क्योंकि जब सफेद रंग से रंगे चावल सरीखे दिखने वाले प्लास्टिक के इन दानों को चावल के साथ मिलाया गया है तो इनको अलग कर पाना नामुमकिन होगा।
ये ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इनसे वे भारी मुनाफा कमा रहे हैं। ये चावल भारत में ही नहीं दुनिया के अन्य देश सिंगापुर, इंडोनेशिया और वियतनाम में भी निर्यात किए जा रहे हैं।
जब ये चावल बिना पके होते हैं तो इन्हें आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये असली हैं या नकली। लेकिन जब इन्हें पकाया जाता है तो इन चावलों के ऊपर एक परत सी बन जाती है।
इन चावलों को पकाने के बावजूद ये सख्त रहते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस तरह के चावल को खाने के संबंध में चेतावनी जारी की है। उनके मुताबिक अगर इन्हें खाया जाता है तो इसका प्रभाव हमारी हेल्थ के लिए बहुत बुरा होगा।
इसीलिए जब आप चावल पकाएं और उनके ऊपर एक प्लास्टिक की परत जमने लगे तो समझ जाइए कि ये प्लास्टिक वाले चावल है।
Peace if possible, truth at all costs.