देशभक्ति सीखनी हो तो इजरायल से सीखो...

2


एक राष्ट्रभक्त की पीड़ा !!

देशभक्ति सीखनी हो तो इजरायल से सीखो......
.
इजराइल में साल में 6 इंच पानी गिरता है फिर
भी कृषि में 1 नंबर पे है दुनिया में।

और हमारा देश कृषि में मुआवजा देने के आगे
कभी प्रगति ही नही कर पाया।

आधे से ज्यादा एशिया में फैला है हमारा देश फिर
भी देश का नागरिक डरता है पता नहीं कब आंतकी हमला हो जाये।

हमारे यहाँ आये दिन भारत विरोधी नारे लगते है। दाऊद,हाफिज सईद बेख़ौफ़ जी रहे हैं।

हमारे पड़ौस में पाकिस्तान हमारा दुश्मन है हर
युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने पाकिस्तान को धूल चटाई और 94 हजार पाकिस्तानी फौजियों के
गले में पट्टा दाल कर कुत्ता बनाया परन्तु कांग्रेस
के नेताओं ने जीती हुई जमीन वार्ता की टेबल
पर आकर हार दी।

चाहे वो 1965 में लाहौर तक पहुँचे या
पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश बनाने
वाली घटना हो।

ये कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति
ही है जिसने देश को आगे नहीं बढ़ने दिया
वर्ना क्या कारण है कि हमारे से बाद में
आजाद हुआ चीन और हमसे एक साल
पहले परमाणु बम्ब के हमलों से बर्बाद
हुआ जापान हमसे आगे हैं??

इजराइल चारो ओर अपने दुशमन देश से
घिरा है फिर भी ख़ौफ़ उसके दुशमन देशो
को है उसे नहीं।

उसका जासूसी तंत्र मौसाद दुनिया में फर्स्ट
नंबर है।

वो अपने देश के दुश्मन आतंकवादियों को सोचने
का मौका नहीं देता और दुनिया में किसी भी जगह
से ढूंढ कर उसे ख़त्म कर देता है।

कोई उसका एक नागरिक मारता है तो वो 10
मारता है।

पता है हम इतने पीछे क्यों हैं और इजराइल
इतना आगे क्यों है ?

क्योंकि वहां वोटबैंक पॉलिटिक्स नहीं है और
ना ही वहा कोई गांधी परिवार और प्रेस्टीटयूटस मीडिया हैं।

( अभी हाल ही में CNN द्वारा गलत रिपोर्टिंग
करने पर CNN का ऑफिस टैंकों से बम्ब गिरा
कर जमींदोज कर दिया था।
हमारे यहाँ भी 5-7 मीडिया हाउस को टाइट
करने की जरूरत है। )

इजराइल सिर्फ राष्ट्रवादी है,कोई आरक्षण नही,
कोई संरक्षण नही॥

सिर्फ राष्ट्र भक्ति ना सब्सिडी न कोई मुफ़्त का माल॥

सिर्फ राष्ट्र भक्ति भारत 5 साल इजरायल के नक़्शे
कदम पर चल दे तो हम नम्बर 1 होंगे दुनिया में।

मोदी जी एक बार इस पर भी विचार करिये कि
क्या आप भारत को इजरायल की तरह बनायेंगे।

Post a Comment

2Comments

Peace if possible, truth at all costs.

  1. हिम्मत है तो ठोकर मारो दुनियां के हथकण्डों पर…
    इजराइल से जीना सीखो अपने ही भुजदण्डों पर…..!

    ReplyDelete
  2. हिम्मत है तो ठोकर मारो दुनियां के हथकण्डों पर…
    इजराइल से जीना सीखो अपने ही भुजदण्डों पर…..!

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !