आपको याद होगा
पिछ्ले कई दशकों से इस देश चीन ने बहुत इज्ज़त कमाई ,
बहुत रुतबा बनाया ..
विश्व की पांच महाशक्तियों में से तीसरा नंबर दिया गया
चीन को ,,"सिक्योर्टी कौंसिल" में "वीटो पॉवर" भी मिली हुई है
,बड़ी बड़ी आर्थिक शक्तियां ,
चीन को 2040 में सबसे पॉवर फुल देश बताने लगे ,
अमेरिका से भी पावरफुल होने जा रहा है चीन ,,
ऐसा कहा जाने लगा! ...
पिछ्ले 30 सालों से चीन अपने 14 पड़ोसी देशों के समुद्र सीमा से लेकर जमीनें तक निगलता हुआ जा रहा था ...
निरंकुश चीन ..
पावरफुल चीन ,
सुपर पॉवर चीन ,
ज़ालिम चीन ,...
जल ज़मीन आकाश तीनों में सर्वश्रेष्ठता को प्राप्त करता जा रहा चीन .......
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
फिर ...
मोदी जी का
विश्व राजनीती में आगमन और प्रभाव ....
सिर्फ तीन ही साल में
हमारे मोदी जी ने
उसी निरंकुश ,
प्रभावशाली ,
ज़ालिम ,
पावरफुल ,
सुपर पॉवर चीन को
"गली का कुत्ता"
बना के रख दिया है ✔
जो सिर्फ और सिर्फ भोंकना ही जानता है .....✔
इसकी पूरी तरह से
कलई खोल कर रख दी है ....✔
पूरे विश्व में शी जिनपिंग का और चीन का मज़ाक सा बना के रख दिया है .....✔
पिछले दो महीन से
लगभग हर रोज ही चीनी स्टेबलिशमेंट हमें युद्ध की धमकी दिए जा रही है✔
......और एक हम
हैं ..
जो ना उसकी धमकी को सुन रहे है ...
ना ही उसका कोई जवाब दे रहें हैं
...यहाँ भारत के आम जन में भी किसी किसम का युद्ध का कोई भी पेनिक तक नहीं दिख रहा ...
बल्कि .....
दिख रहा है ....
पागलपन की पराकाष्ठा को प्राप्त करता चीन एवं शी जिनपिंग।
#मोदीजी #मोदी_सरकार #मोदी #प्रधानमंत्री #PMModi #modified,
Peace if possible, truth at all costs.