कांग्रेस के वॉर रूम में काम करने वाले आशीष कुलकर्णी ने राहुल पर आरोप लगा इस्तीफा दिया, कहा- हिंदू विरोधी पार्टी है कांग्रेस
कांग्रेस के वॉर रूम में काम करने वाले आशीष कुलकर्णी ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है. 16 अगस्त को भेजे इस्तीफे में कुलकर्णी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में ज़बरदस्त कुप्रबंधन है और फैसला लेने में देरी की वजह से पार्टी को राजनीतिक नुकसान हो रहा है.
कुलकर्णी ने ये भी कहा कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से पार्टी की छवि "हिन्दू विरोधी" बन गई है. कुलकर्णी के खुलासे ने पार्टी को नई मुसीबत में डाल दिया है.
*राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े करते हुए कुलकर्णी ने कहा कि-*
• कांग्रेस को मुस्लिम तुष्टिकरण की नीतियों की वजह से हिन्दू विरोधी पार्टी के रूप में देखा जाता है.
•कांग्रेस की छवि कश्मीरी अलगाववादियों और जेएनयू में विवाद पैदा करने वालों के लिए सहानुभूति रखने वाली पार्टी की बन गई है.
•पार्टी में प्रबंधन नाम की कोई चीज ही नहीं है जिससे लगातार चुनावी हार हो रही है.
•पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र और पारदर्शिता लाने में राहुल नाकाम रहे हैं.
•कांग्रेस ज़बरदस्त तरीके से वामपंथ की तरफ झुकती दिख रही है.
हालांकि पार्टी ने कुलकर्णी को ज्यादा तवज्जो देने से इंकार कर दिया. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि पार्टी छोड़कर जाने वाले की बात को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहिए. वो तो कुलकर्णी को जानते ही नहीं.
कुलकर्णी ने अपने पत्र में ये भी कहा कि कुछ लोग गांधी परिवार में दरार पैदा करने के लिए राहुल के सामने प्रियंका को खड़ा करने की हर वक़्त कोशिश करते है. आगे कुलकर्णी ने लिखा है कि पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कोई ब्लूप्रिंट भी नहीं तैयार किया गया है. कांग्रेस अब भी एक सामंतवादी पार्टी है. एक खास कोटरी के अलावा नए खून को पार्टी में नहीं आने दिया जा रहा है. ज़मीन के नेताओं के लिए पार्टी की ऊपरी सतह पर पहुंचना मुश्किल है इसलिए दुखी होकर इतीफा दे रहा हूं. बीजेपी को इस चिट्ठी ने कांग्रेस और राहुल पर हमले का नया हथियार दे दिया.
मुश्किल वक़्त से गुजर रही कांग्रेस को लगातार चुनावी झटके लग रहे हैं. नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. 2019 की चुनौती सामने है और जहां एक तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 350 सीट जीतने की तैयारी शुरू कर चुके हैं, कांग्रेस अब भी अंतर्कलह में ही उलझी है.
#AntiHinduCongress #Anti_Hindu,
Peace if possible, truth at all costs.