_लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप... करीना की भी निकल गई हेकड़ी_
- हिंदू धर्म के ध्वजवाहकों के द्वारा किए गए बायकॉट के बाद आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप हो चुकी है ।
फिल्म अपनी लागत भी निकालने में कामयाब नहीं हो सकी है । फिल्म 180 करोड़ के बजट में बनी थी । और रविवार तक ये सिर्फ 38.21 करोड़ रुपए ही कमा सकी है ।
-रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन 11.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था । दूसरे दिन फिल्म ने 7.26 करोड़, तीसरे दिन 8.75 करोड़ और चौथे दिन 10.5 करोड़ रुपए कमाए हैं । लॉन्ग वीकेंड अब खत्म हो गया है और आगे कलेक्शन बढ़ने के चांस न के बराबर हैं।
-लेकिन आमिर खान उस वक्त सदमे में चले गए जब डिस्ट्रीब्यूटर्स ने आमिर खान से 112 करोड़ रुपए का मुआवजा मांग लिया है । हालांकी की मुआवजा कितना मांगा गया है ? ये रकम डीलिंग के हिसाब से घट या बढ़ भी सकती है । आज तक, हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक भास्कर ने आमिर के सदमे में होने की पुष्टि अपनी खबरों के माध्यम से कर दी है
दरअसल आमिर ने खुद को देशभक्त साबित करने के लिए काफी मेहनत भी की थी । अपने घर पर तिरंगा भी लगाया था लेकिन हिंदुओं ने आमिर को माफ नहीं किया । आमिर की ये फिल्म 2500 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी लेकिन 1300 शो कैंसिल करने पड़े और इसी वजह से डिस्ट्रीब्यूटर बेहद नाराज हैं ।
- विदेशों में भी आमिर की फिल्म पिट गई है... अमेरिका में फिल्म ने 6.13 करोड़, कनाडा में 4.28 करोड़, ऑस्ट्रेलिया में 3 करोड़, यूके में 2.9 करोड़ और न्यूजीलैंड में सिर्फ 51 लाख रुपये कमाए हैं ।
- आमिर खान खुद 'लाल सिंह चड्ढा' के को-प्रोड्यूसर हैं इसलिए मुआवजे की रकम उनको भी देनी होगी । आमिर ने फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी ली है ।
- सेना का अपमान करने के आरोप में आमिर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई है । लाल सिंह चड्ढा फिल्म को लेकर दिल्ली के एक वकील ने आमिर खान और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । वकील का आरोप है कि आमिर ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से भारतीय सेना का अपमान और हिंदू समाज की भावनाएं आहत की हैं।
- वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म में आपत्तिजनक सीन हैं। ऐसे में आमिर खान और उनकी टीम के खिलाफ IPC की धारा 153, 153 ए, 298 और 505 के तहत FIR दर्ज किया जाए।
- दूसरी तरफ छोटे बजट में बनी साउथ फिल्म सीता रामम बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है । हिंदू जनता ने धर्म के मार्ग पर चलते हुए बॉलीवुड को लगभग खत्म कर दिया है और साउथ के देशभक्त नायकों को बढ़ावा दिया है
धन्यवाद
शेयर करें
#AamirKhan #KareenaKapoorKhan #BoycottBollywood #Boycott #BoycottBollywoodMovies,
Peace if possible, truth at all costs.