गंदा गाना कोरियोग्राफर बनाता है या डाइरेक्टर..???

0

अगर आप सोचते हो कि इतना गंदा गाना कोई कोरियोग्राफर बनाता है या डाइरेक्टर की उपज है या कोई हीरो करता है तो बड़े गलतफहमी में हैं आपलोग। डाइरेक्टर और हीरो सिर्फ इतना कर सकता है कि वो शूट होने के समय किसी मूवमेंट, स्टेप्स, या चीज पर आपत्ति दर्ज करे... या कुछ हेरफेर करे...बस।। 


इस खेल का मास्टरमाइंड होता है इसका राइटर जो कभी किसी बॉयकॉट के लपेटे में नहीं रहता और ना ही कहीं उसका नाम उछलता है। 


हमलोग भी दिनरात एडिट ही करते हैं। किस सीन में किस समय गाना होगा ये राइटर स्क्रिप्ट में लिखता है। 


वो सिर्फ ये नहीं लिखता है कि ... 

"यहां हीरो हेरोइन के बीच एक रोमांटिक गाना होगा"


बल्कि उसको discribe भी करता है। वह पूरे गाने के scn को लगभग discribe कर देता है। 

"गाने की शुरुआत होती है... उधर से कैमरा घूमता है.. हेरोइन दिखती है। इधर से हीरो शर्ट पहने हुए निकलता है। "


उसके पास गाने के बोल नहीं हैं। गाने तो लिखे ही जाते इसके description पर।। इसके लिखे स्क्रिप्ट पर गाने के बोल तैयार होते है कि sad सांग चाहिए या आइटम सॉन्ग या देह दिखाऊ song, ये आलरेडी लिख देता है कि इस जगह पर इस टाइप का सांग आएगा। 


 वो discribe कर देता है कि मेरे कहानी में इस गाने का क्या महत्व है इसलिए इस गाने को इस फ़ीलिंग के साथ दिखाना है। इसके अंदर कितना देह प्रदर्शन होगा, कितनी बार किसिंग सीन आएगा। दारू बोतल होगा। कितने लोकेशन होगे और किस टाइप के। हेरोइन और हीरो के बीच किस टाइप की केमिस्ट्री होगी। 


अब डायरेक्टर को एक base मिल जाता है कि मुझे इस तरह की एक्टिंग करवानी है। 5 मिनट में ये सब चीजें दिखानी है।

लेकिन गाने में डाइरेक्टर लगभग गौण हो जाता है क्योंकि इसी स्क्रिप्ट को फॉलो करने का असली जिम्मा कोरियोग्राफर के हाथों मे चला जाता है। किसी सांग में इसका इतना कंट्रोल होता है कि कैमरा एंगल तक decide करता है। स्टेप्स बताता है। स्क्रिप्ट फॉलो करता है कि इस गाने में दिखाना क्या है।


हीरो हेरोइन भी वही फील दर्शाते हैं जो स्क्रिप्ट कह रहा है।


अब कुल मिलाकर देखो तो गाने का असली किरदार अंधेरे में बैठा एक चालाक लोमड़ी है जो पीछे बैठकर सारा षड्यंत्र बुनता है। ये वही.. है.. सारे राइटर... मैं कुछ से मिलां हूं... खुद को बेहद intellectual दर्शाते हैं, बेहद दूषित और मीठे जहर वाले। हर चीज अंग्रेजी में। ये लोग बड़ी बड़ी गाड़ियां, और lavish life मेन्टेन करते हैं  इतनी कमाई है। 


अंत मे जैसा कि मैंने कहा कि हीरो, डाइरेक्टर.. 'आपत्ति' कर सकता था..तो इसका मतलब है कि इनकी सहमति रहती है। 

पर बात वहीं आकर रुकती है कि असली खिलाड़ी कोई और है जो खेलता रहता है। script राइटर।

Post a Comment

0Comments

Peace if possible, truth at all costs.

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !