- 8 दिसंबर को दिल्ली बीजेपी के कार्यालय में नरेंद्र मोदी ने जो भाषण दिया उसमें बिना नाम लिए ही रवीश एंड कंपनी की बैंड बजा दी
-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कुछ ठेकेदारों को भी पहचान लो जो निष्पक्ष होने का दावा करते हैं लेकिन निष्पक्ष हैं नहीं । ये लोग (अजित अंजुम, रवीश वगैरह) हमारी ये इतनी बड़ी जीत को पचा नहीं पाएंगे और इसीलिए ये आप के ऊपर और मेरे ऊपर जुल्म करेंगे । तो आपको ये जुल्म रहने के लिए तैयार रहना चाहिए । आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए हमको अपनी सहनशक्ति बढ़ानी होगी ।
-मोदी ने इन गांधी परिवार के चाटुकारों के लिए एक शब्द का भी इस्तेमाल किया.... ठेकेदार । छुपे शब्दों में मोदी ने ये कहा कि ये लोगग पत्रकार नहीं बल्कि वो ठेकेदार हैं जिन्होंने मोदी को हराने के लिए जिहादियों और सेकुलरों से ठेका ले रखा है । प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से अपील की है कि जनता के बीच घूम रहे इन ठेकेदारों को भी पहचान लें । मोदी जी ने जो बयान दिया है आप मेरे यूट्यूब चैनल पर भी सुन सकते हैं... नीचे उसका विवरण भी दिया है...
-मोदी ने इसी समय एक और शब्द का भी जिक्र किया... 2002 दरअसल यही वो साल है जब गुजरात दंगे हुए थे और इसके बाद इन्हीं पत्रकारों ने मोदी जी की भाषा में कहें तो ठेकेदारों ने मोदी के खिलाफ एक पक्षीय नकारात्मक प्रोपागेंडा चलाया था ।
Break*
नोट- कई मित्रों ने 7011795136 मोबाइल नंबर दिलीप नाम से सेव किया है लेकिन मिस्ड कॉल नहीं की , लेख के लिए मिस्ड कॉल और नंबर सेव, दोनों काम करने होंगे क्योंकि मैं ब्रॉडकास्ट लिस्ट से मैसेज भेजता हूं जिन्होंने नंबर सेव नहीं किया होगा उनको लेख नहीं मिलते होंगे.. जिनको लेख मिलते हैं वो मिस्डकॉल ना करें प्रार्थना
यूट्यूब पर भी मेरे वीडियो मौजूद हैं यहां भी आपको अच्छी रिसर्च मिलेगी
आप यूट्यूब पर टाइप करना dileep pandey तो मेरा चैनल आ जाएगा यहां आपको निम्नलिखित वीडियो मिलेंगे
1-'ब्राह्मण भारत छोड़ो' पर हड़कंप
2-महिला के साथ जज के अश्लील वीडियो पर चौंकाने वाला फैसला
3-गुजरात में पहले चरण का वोट परसेंट देखकर मोदी भी सोच में पड़े
4-रवीश कुमार के NDTV में 'कत्लेआम' मचा
5-अजीत डोभाल के बयान से मोदी बहुत नाराज पूरे भारत में गुस्सा
वीडियो भी जरूर देखिएगा और चैनल को सब्सक्राइब करके बेल नोटिफिकेशन जरूर दबा लीजिएगा
Continue
-खास बात ये कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात की जनता को जीत का नया रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई दी और साथ ही हिमाचल की जनता से भी कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच हिमाचल में एक प्रतिशत का मार्जिन है हम बहुत थोड़े वोट से हारे हैं हमने रिवाज बदलने की पूरी कोशिश की है जनता ने हमारे ऊपर भरोसा भी रखा है और हम सत्ता में नहीं रहकर भी हिमाचल प्रदेश के लिए काम करते रहेंगे ।
Please Share
Peace if possible, truth at all costs.