गुजरे जमाने की सुपर डुपर मेगा हिट फिल्म थी जॉनी मेरा नाम .. देवानंद की फिल्म थी जिसे उनके छोटे भाई Goldy आनंद ने डायरेक्ट किया था ।
वो फिल्म Thriller फिल्मों में मील का पत्थर है।
उसकी गिनती Bollywood की महानतम फिल्मों में होती है।
फिल्म का खलनायक प्रेम नाथ है । उसने अपने सगे बड़े भाई (अभिनेता सज्जन) को अपने अड्डे के तहखाने में बरसों से बंद कर रखा है जिसे खोजते हुए उसकी बेटी हेमा मालिनी प्रेम नाथ के अड्डे पे जा पहुँचती है।
फिल्म के climax में दोनों भाइयों सज्जन और प्रेमनाथ का संवाद है...
सज्जन पूछता है कि, आखिर तुझे मुझसे समस्या क्या है ? आखिर मेरा दोष क्या है जो मुझे तू इतनी बड़ी सज़ा दे रहा है ?
प्रेम नाथ जवाब देता है ........
तुम्हारा दोष ये है कि, तुम बेहद शरीफ आदमी हो। बेहद ईमानदार हो ।
और तुम्हारी इस शराफत, इस ईमानदारी ने बचपन से ही मेरा जीना हराम कर रखा है।
शराब तुम नहीं पीते, जुआ तुम नहीं खेलते।
अय्याशी रंडीबाजी तुम नहीं करते। तुम्हारी ये शराफत मुझे परेशान करती है।
तुम्हारी अच्छाई मुझे बुरा बनाती है। अगर तुम भी बुरे होते तो मुझे कोई परेशानी न होती ।
आज के विपक्ष की भी यही समस्या है।
मोदी साल में 365 दिन, प्रतिदिन 18 से 20 घंटे काम करते हैं।
शराब नहीं पीते।
अय्याशी रंडीबाजी नहीं करते।
भ्रष्ट नहीं हैं।
आगे पीछे कोई बेटा, बेटी, बहू, दामाद, साली, सरहज, भाई, भतीजा, भांजा नहीं है उनका, जिसके लिए वो धन संग्रह करें।
उनका ऐसा कोई रिश्तेदार नहीं है जो दिल्ली की सत्ता के गलियारों में घूम के रोब ग़ालिब करे और दलाली करे।
मोदी की समस्या ये है कि उनको हर weekend पे अय्याशी करने यूरोप या अमेरिका नहीं जाना है। मोदी की समस्या ये है कि वो कोकीन नहीं पीते।
मोदी की समस्या ये है कि, उनको bangkok में मालिश कराने का शौक नहीं है।
मोदी की समस्या ये है कि किसी swiss bank में उनका कोई खाता नहीं है।
मोदी की समस्या ये है कि, उनके तहखानों में 1000 और 500 की गड्डियाँ नहीं सड़ रहीं।
मोदी की ईमानदारी, मोदी की देशभक्ति, मोदी की वफादारी ही मोदी की सबसे बड़ी समस्या है..
जाहिर सी बात है ....... आज की राजनीति में मोदी अन्य नेताओं (भाजपा समेत) के लिए एक समस्या बन गए हैं।
कड़वा सत्य ये है कि आज मोदी के साथ भारत की जनता के अलावा और कोई नहीं है। खुद उनके भाजपा सहयोगी भी नहीं, क्योंकि मोदी ने उन सबको भी पिछली 8 Nov को भिखारी बना दिया है।
संभवामी युगे युगे..🔥🔥
Peace if possible, truth at all costs.